Home » क्या अब अजमेर शरीफ में होगा सर्वे
Rajasthan

क्या अब अजमेर शरीफ में होगा सर्वे

ajmersharifdargah
ajmersharifdargah

अजमेर शरीफ दरगाह के जगह शिव मंदिर होने वाली याचिका कोर्ट ने स्वीकार कर ली है। यूपी के संभल में जामा मस्जिद विवाद के बाद अब राजस्थान के अजमेर शरीफ दरगाह में सर्वे का रास्ता साफ हो गया है। राजस्थान की निचली अदालत ने हिन्दू पक्ष की उस याचिका को स्वीकार कर लिया है, जिसमें दरगाह को शिव मंदिर बताया गया है। आपको बता दें कि बीते मंगलवार कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान सबूत के तौर पर एक खास किताब पेश की गई थी। जिसमें दावा किया गया कि वहां दरगाह से पहले एक हिन्दू मंदिर था। कोर्ट ने सभी सबूतों और पक्षों को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई 20 दिसंबर को करने का आदेश दिया है।

ajmersharifdargah