Home » बौद्ध अगर मंदिरों के नीचे मठ ढूंढने लगें तब?
Rajasthan Supreme court

बौद्ध अगर मंदिरों के नीचे मठ ढूंढने लगें तब?

chandrashekharazad-ajmersharifdargah
chandrashekharazad-ajmersharifdargah

अजमेर शरीफ दरगाह को मंदिर बताने वाली याचिका कोर्ट में स्वीकार किए जाने के बाद अब नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने इसे लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर इसी तरह बौद्ध समुदाय के लोग भी कोर्ट चले जाएं और हिन्दू मंदिरों के नीचे मठों के सर्वे की मांग करने लगें तब सरकार क्या करेगी? देश में बौद्ध धर्म का भी तो इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्व जस्टिस की एक स्टेटमेंट ने जो आज देश में ये माहौल बनाया है ये उनकी गैर जिम्मेदारी का नतीजा है कि आज हर एक धार्मिक स्थल के नीचे दूसरा धार्मिक स्थल ढूंढा जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि अभी संभल की हिंसा ठंडी नहीं हुई,संभल अभी भी सुलग रहा है और अब अजमेर, कल कहीं और.. मैं ये पूछना चाहता हूं कि जो वरशिप एक्ट 1991 है उसका क्या हुआ?

chandrashekharazad-ajmersharifdargah