Home » Air India दे रहा बंपर ऑफर, 2 दिसंबर तक ही मिलेगा मौका
India News Travel

Air India दे रहा बंपर ऑफर, 2 दिसंबर तक ही मिलेगा मौका

AirIndia-fridaysale
AirIndia-fridaysale

देश की सबसे दिग्गज एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया, हवाई सफर करने वाले यात्रियों को एक बड़ी खुशखबरी दे रही है। अब हवाई यात्रियों को सस्ते में हवाई टिकट खरीदने का मौका मिल रहा है। जी हां, एयरलाइन कंपनी ने आज यानी शुक्रवार को ब्लैक फ्राइडे सेल की घोषणा की है। इस स्पेशल सेल के तहत, घरेलू उड़ानों के लिए बेस फेयर पर 20% तक की छूट और यूएसए, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और साउथ वेस्ट एशिया जैसे इंटरनेशनल डेस्टिनेशन के लिए 12% तक की छूट पेश की गयी है। साथ ही बचत को और बढ़ाने के लिए एयर इंडिया ने सेल पीरियड के दौरान सभी बुकिंग के लिए convenience फीस भी माफ़ कर दी है। आपको बता दें कि एयरलाइन कंपनी का यह स्पेशल ऑफर लिमिटेड पीरियड के लिए है, जो 29 नवंबर की रात 12 बजकर 1 मिनट से शुरू होगा और 2दिसंबर की रात 11 बजकर 59 मिनट तक ही रहेगा।

AirIndia-fridaysale