Home » प्रियंका की जोरदार एंट्री, इन्हें सुन गांधी परिवार को भी मजा आ जायेगा
Local News - Lucknow Uttar Pradesh

प्रियंका की जोरदार एंट्री, इन्हें सुन गांधी परिवार को भी मजा आ जायेगा

Lucknow-Priyankagandhi
Lucknow-Priyankagandhi

केरल के वायनाड से उपचुनाव जीत कर आईं प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज संसद सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। प्रियंका गांधी जब पद और गोपनीयता की शपथ ले रही थीं, तो उनके भाई राहुल और मां सोनिया भी वहां बतौर सांसद मौजूद थीं। जिससे ये भी साफ हो गया कि अब संसद में तीनों गांधी दिखेंगे । प्रियंका के लिए ये राजनीतिक एंट्री आसान नहीं रही लेकिन क्या अब संसद बनने के बाद कांग्रेस का भविष्य बदलेगा ये एक बड़ा सवाल है देखिए हिंद न्यूज की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ।।

Lucknow-Priyankagandhi