भारत में दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन पॉवर्ड ट्रेन। इस ट्रेन का संचालन नए साल यानी 2025 में मार्च तक शुरु हो सकता है। इसका डिज़ाइन लखनऊ के ‘अनुसंधान, अभिकल्प एवं मानक संगठन यानी RDSO ने तैयार किया है। आपको बता दें कि इस हाइड्रोजन ट्रेन की स्पीड 110 किलोमीटर प्रति घंटा होगी जिसमें 8 पैसेंजर कोच होंगे, जिससे लगभग 2638 यात्री एक बार में यात्रा कर पाएंगे। साथ ही इस हाइड्रोजन ट्रेन में यात्री कोच के अलावा 2 कोच, हाइड्रोजन सिलेंडर के लिए भी होंगे। RDSO के डायरेक्टर जेनरल उदय बोरवनकर ने जानकारी देते हुए बताया कि चेन्नई के इंटेग्रल कोच फैक्ट्री में अभी इसके इंटीग्रेशन का काम चल रहा है। इससे पहले हाइड्रोजन फ्यूल पर जर्मनी, चीन जैसे कई देश काम कर चुके हैं, मगर बड़े पैमाने पर कहीं भी ये प्रयोग सफल नहीं हुआ । जानकारी के मुताबिक, अभी सिर्फ़ जर्मनी में ही हाइड्रोजन ट्रेन दो कोच के साथ चल रही है।
नए साल में यहां दौड़ेगी भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन
6 days ago
14 Views
1 Min Read
Add Comment