लखनऊ के शक्ति नगर कॉलोनी के उस्मानी ढाल पर स्थित बिल्डिंग में चल रहे सोफा, गद्दा और फर्नीचर गोदाम में, शुक्रवार देर शाम भीषण आग लग गई। लपटे व धुएं के बीच 20 कारीगर फंस गए , लोगों ने खिड़की तोड़कर उन्हें बाहर निकाला। बिल्डिंग में रखे एक के बाद एक तीन सिलेंडर में लगातार विस्फोट होने लगा जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।हालांकि दमकल की नौ गाड़ियों ने ढाई घंटे में आग पर काबू पा लिया। सीएफओ ने बताया कि बिल्डिंग के पास कोई फायर एनओसी नहीं थी। इसके लिए बिल्डिंग मालिक को नोटिस भेजी जाएगी। साथ ही यह भी दावा किया जा रहा है बिल्डिंग में अवैध तरीके से कारखाने चल रहे थे। इसमें पहले भी कई बार छुट-पुट आग लग चुकी है। जिसको लेकर कईबार बिल्डिंग मालिक ने एलडीए, नगर निगम और पुलिस से शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अगर समय रहते ध्यान दिया जाता तो इतनी बड़ी आग नहीं लगती।
लखनऊ में एक के बाद एक फटे तीन सिलेंडर, मचा हड़कंप
1 month ago
26 Views
1 Min Read
You may also like
About the author
Editor
Posts
Recent Posts
- तदर्थ शिक्षकों ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप, धरने पर बैठ दे डाला योगी को चैलेंज
- सपा के राज में बुलडोजर गैराज में ? पोस्टर पर समाजवादियों की योगी को चेतावनी
- पिता की अंतिम यात्रा पर मनाया जश्न, उड़ाई नोटों की गड्डियाँ
- जब तक भारत में पेपर लीक बंद नहीं हो जाते…..
- मैं राजनीति नहीं करूंगा तो क्या करूंगा – प्रशांत किशोर
Add Comment