प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पीएम इंटर्नशिप स्कीम की शुरूआत करेंगे। यह योजना युवाओं को स्किल डेवलप करने और उनके करियर में ग्रोथ लाने का काम करेगी। इस योजना के तहत चुने गए युवाओं को सरकार की ओर से 4500 और कंपनी की तरफ से 500 यानि 5 हजार रुपए प्रति माह स्टाइपेंड दिया जाएगा।
आपको बता दें कि इस योजना के लिए 12 अक्टूबर को ही आधिकारिक पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए गए थे और चुने गए युवाओं को आज इंटर्नशिप लेटर बांटे जाएंगे। इस स्कीम के जरिए मोदी सरकार ने 1.25 लाख युवाओं को नेशनल व मल्टीनेशनल टॉप 500 कंपनियों में इंटर्नशिप कराने का लक्ष्य रखा है। इसके तहत जिन युवाओं की उम्र 21 से 24 वर्ष है ऐसे युवाओं को 1 साल तक इंटर्नशिप कराई जाएगी।
हालांकि इस स्कीम में सरकार ने नौकरी की गारंटी नहीं दी है, लेकिन यह युवाओं को स्किल्ड व पेशेवर बनाकर तैयार जरूर कर देगी, जिससे भविष्य में उन्हें मदद मिलेगी। इसमें हर एक इंटर्न को 5000 रुपये स्टाइपेंड और 6000 रुपये की एक मुश्त राशि उनके बैंक अकाउंट में भेजी जाएगी, साथ ही इंटर्न को बीमा कवरेज भी दिया जाएगा। इस स्कीम के जरिए युवाओं को आईटी, बैंकिंग, एफएमसीजी,मीडिया, रिटेल, आटोमोबाइल, एग्रीकल्चर, टेक्सटाइल जैसे बड़े बड़े क्षेत्रों में इंटर्नशिप करवाए जाएंगे।
Add Comment