संयुक्त किसान मोर्चा ने आज हज़ारों किसानों के साथ नोएडा से दिल्ली की तरफ कूच कर दिया हैं। रविवार को प्रशासन और किसानों के बीच हुई मीटिंग में उनकी मांगों पर सहमति नहीं बनी। जिसके बाद किसानों ने “दिल्ली चलो” का नारा लगाते हुए दिल्ली जाने का एलान कर दिया। दरअसल किसान नए कानून के तहत मुआवजे की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि नए भूमि अधिग्रहण कानून के अनुसार 1 जनवरी 2014 के बाद अधिग्रहित भूमि का 4 गुना मुआवजा दिया जाए। किसानों की मांग है कि जमीन अधिग्रहण के बदले 10 फीसदी विकसित प्लॉट, भूमिहीन किसानों के बच्चों को रोजगार और पुनर्विकास के लाभ दिए जाएं। आपको बता दें कि किसानों के एलान के बाद से पुलिस-प्रशासन अलर्ट हो गया है और दिल्ली समेत नोएडा से सटे कई जगहों पर फोर्स तैनात कर बैरिकेटिंग लगा दी गई है।
किसानों के कूच करने से दिल्ली बॉर्डर हुआ जाम
2 days ago
19 Views
1 Min Read
Add Comment