Home » 2025 में आखिरी बार मिलेंगे विक्रांत मैसी
Bollywood Celebrities Entertainment World

2025 में आखिरी बार मिलेंगे विक्रांत मैसी

Vikrantmassey-Retirement
Vikrantmassey-Retirement

12th फेल, मिर्जापुर और द साबरमती रिपोर्ट जैसी शानदार फिल्म देने वाले एक्टर विक्रांत मैसी ने अचानक संन्यास लेने का फैसला किया है। छोटे पर्दे से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले विक्रांत को वेब सीरीज मिर्जापुर ने उनके एक्टिंग करियर को एक नई उड़ान दी थी। हाल ही में फिल्म द साबरमती रिपोर्ट से फैंस का दिल जीतने वाले विक्रांत मैसी ने देर रात सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्टिंग छोड़ने की घोषणा की। उन्होंने लिखा- सभी को नमस्कार, पिछले कुछ सालों में मैंने बहुत कुछ देखा है, जो मेरे लिए अद्भुत रहा। आप लोगों के प्यार और समर्थन के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगा। लेकिन जैसे-जैसे समय बीत रहा है मुझे ये एहसास हो रहा है कि अब वक्त आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभाल लूं और घर वापसी कर लूं। एक एक्टर होने के नाते साल 2025 में हम लोग एक आखिरी बार मिलेंगे।

Vikrantmassey-Retirement