लखनऊ, सिर्फ अपनी तरबीयत, अदब और जायके के लिए नहीं मशहूर है बल्कि लखनऊ अपने पहनावे के मामलों में भी बेहद मशहूर शहर है। ऐसे में अगर आप लखनऊ में हैं और शादी की शॉपिंग को लेकर सही मार्केट की तलाश कर रहें हैं कि कहां से सबसे उम्दा और किफायती दामों में समान खरीदा जाए, तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है।
जी हाँ, लखनऊ में कुछ ऐसे मशहूर और पुराने बाजार हैं, जहां पर जाकर आप शादी से जुड़े सभी सामानों की खरीददारी आसानी से और कम दामों में कर सकते हैं। फिर चाहें कपड़े हों,आर्टिफिशियल ज्वेलरी, जूते सैंडल या फिर शादी से जुड़ी हुई शेरवानी, इन सभी को सस्ते दामों पर आप खरीद सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वो लखनऊ के मशहूर बाजार….
अमीनाबाद मार्केट
अमीनाबाद बाजार लखनऊ का सबसे पुराना और सबसे बड़ा बाजार है। यहां शादी के कपड़े, गहने, सजावट और आदि से लेकर आप लखनऊ की मशहूर चिकनकारी के कपड़े भी सही दामों पर खरीद सकते हैं। अगर आप लहंगा पहनने की शौकीन हैं तो आप अपने मनपसंद के लिए ऑर्डर पर भी लहंगा बनवा सकती हैं। अमीनाबाद बाजार के खुलने का समय सुबह 9 बजे से देर शाम तक खुला रहता है। सीजन के समय में देर रात तक बाजार में चहल पहल बना रहता है। बता दें, अमीनाबाद मार्केट गुरुवार के दिन बंद रहता है।
हजरतगंज मार्केट
हजरतगंज मार्केट अपने हाई लेवल के ब्रांड और डिजाइनर कपड़ों के लिए जाना जाता है। यह आपकी शादी के दिन के लिए एक ख़ास पहनावा खोजने के लिए एक अच्छी जगह हो सकता है। हजरतगंज बाजार में कई मार्केट बने हुए हैं, आप इस बाजार में अपने पसंद की हर चीज खरीद सकते हैं, जिसमें गैजेट्स, गहने, प्राचीन वस्तुएं, हस्तशिल्प मटेरियल और अन्य जरूरत के सामान शामिल हैं। हजरतगंज बाजार के खुलने का समय सुबह 10 बजे से देर रात 11 बजे तक खुला रहता है।
नक्खास मार्केट
नक्खास का बाजार लखनऊ का सबसे सस्ता बाजार कहा जाता है। ज्यादातर शादियों में लोग खरीददारी करने के लिए यहीं से कपड़े, बर्तन और दूसरी तरह के आर्टिफिशियल उपहारों की खरीददारी करते हैं। दरअसल यहां पर सभी सामान बेहद कम दामों पर उपलब्ध होता है। इस बाजार में कपड़े से लेकर सब कुछ मिलता है। यहां पर चिकन की कुर्तियां और चिकन की साड़ियां भी किफायती दामों पर आप खरीद सकते हैं। बता दें, नक्खास मार्केट रविवार के दिन बंद रहती है।
चौक मार्केट
अगर आप चिकनकारी कपड़ों के शौक़ीन हैं या शादी के लिए गहने लेने की सोच रहें हैं तो लखनऊ का चौक बाजार चिकनकारी कपड़ों और लखनऊ के सबसे पुराने सर्राफा बाजार के लिए मशहूर है। शादी की शॉपिंग सोना चांदी के बिना पूरी नहीं होती ऐसे में शादी के सीजन में चौक के सर्राफा बाजार से अच्छी जगह और कोई नहीं हो सकती है क्योंकि यह मार्केट होलसेल का मार्केट है। बाजार के हर मार्केट से कम दरों पर यहां पर सोना और चांदी मिलता है।
छोटा इमामबाड़ा बाजार
अगर आप लखनऊ आ रहे हैं और पारंपरिक लखनवी साड़ी खरीदना चाहते हैं, तो छोटा इमामबाड़ा बाजार एक अच्छा विकल्प है। यह बाजार अपने पारंपरिक लखनवी साड़ियों के लिए काफी मशहूर है। छोटा इमामबाड़ा बाजार में आपको अनेकों किस्म की पारंपरिक लखनवी साड़ियां मिल सकती हैं, जिनमें बनारसी साड़ियां, जरी साड़ियां, और कांजीवरम साड़ियां शामिल हैं। छोटा इमामबाड़ा बाजार में मोलभाव करना आम बात है। आप अपनी पसंद की साड़ी की कीमत पर अच्छी सौदेबाजी कर सकते हैं। ख़ास बात यह है कि ये बाजार सातों दिन खुला रहता है।
Add Comment