Home » बांग्लादेश की करेंसी पर किसका होगा अगला चेहरा
Bangladesh

बांग्लादेश की करेंसी पर किसका होगा अगला चेहरा

Bangladesh-NewCurrency
Bangladesh-NewCurrency

बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए बांग्लादेश की करेंसी नोटों से शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर हटाने का आदेश दिया है। आपको बता दें कि शेख मुजीबुर्रहमान बांग्लादेश के संस्थापक और राष्ट्रपिता हैं। सूत्रों के मुताबिक शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर नोटों से हटाने का फैसला सितंबर में ही ले लिया गया था और अब बांग्लादेश सेंट्रल बैंक ने देश के लिए नए करेंसी नोटों की छपाई भी शुरू कर दी है। इसमें 20, 100, 500 और 1000 टाका के नोट छापे जा रहे हैं जो छह महीने के अंदर जारी हो जाएंगे। हालांकि नए करेंसी नोटों पर किसकी तस्वीर होगी अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Bangladesh-NewCurrency