महाराष्ट्र में महायुति सरकार बनते ही उपमुख्यमंत्री अजित पवार को बड़ी राहत मिली है। शुक्रवार को आयकर विभाग ने 2021 में जब्त की गई उनकी 1000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को मुक्त कर दिया है। यह फैसला अजीत पवार और उनके परिवार पर लगे अवैध संपत्ति पर कब्जा करने के आरोपों को कोर्ट के खारिज करने के बाद लिया गया है। आपको बता दें कि आयकर विभाग ने 7 अक्टूबर 2021 को अजीत पवार और उनके परिवार से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। उनपर एक हजार से अधिक अवैध संपत्ति रखने का आरोप था। जिसमें आयकर विभाग ने सतारा की एक चीनी मिल, दिल्ली में एक फ्लैट और गोवा में एक रिसॉर्ट सहित कई संपत्तियों को जब्त कर लिया था।
अजीत पवार को मिलेंगे 1000 करोड़
5 days ago
15 Views
1 Min Read
Add Comment