Home » जिस कुर्सी पर बैठे हैं उस कुर्सी का न्याय करें मोदी
Narendra Modi New Delhi

जिस कुर्सी पर बैठे हैं उस कुर्सी का न्याय करें मोदी

Jamamasjid-PMModi
Jamamasjid-PMModi

जामा मस्जिद के शाही इमाम सय्यद अहमद बुखारी ने pmmodi से देश के मुसलमानों से बात करने की भावुक अपील की है, उन्होंने आखों में आसूं लिए प्रधानमंत्री मोदी से कहा कि आप जिस कुर्सी पर बैठे हैं उस कुर्सी का न्याय करें। मुसलमानों का दिल जीतें और उन उपद्रवियों को रोकें जो देश का माहौल खराब करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि आज स्थिति 1947 से भी बदतर हो गई है और यह स्थिति देश के भविष्य के लिए चिंता जनक है। उन्होंने कहा कि इस तनाव को सुलझाने के लिए तीन हिंदू और तीन मुसलमानों को बातचीत के लिए आमंत्रित किया जाए। इस पर बुखारी ने प्रधानमंत्री मोदी से तुरंत कदम उठाने की अपील की है। बुखारी ने आगे कहा कि अब समय आ गया है कि देश में सांप्रदायिक सौहार्द्र को बढ़ावा दिया जाए और मंदिर-मस्जिद के विवादों को पीछे छोड़कर आगे भी बढ़ा जाए।

Jamamasjid-PMModi