Home » प्रधानमंत्री जी योगी के लाडले को बर्खास्त किया जाए
Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री जी योगी के लाडले को बर्खास्त किया जाए

UPNews-MainpuriDM
UPNews-MainpuriDM

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हो रहा है, वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि दो महिलाएं समाधान दिवस पर मैनपुरी डीएम से शिकायत करने पहुंची थीं, जहां अधिकारियों से परेशानी की शिकायत तेज आवाज में करने पर इन्हें डीएम ने जेल भेजने का आदेश दे दिया। इस दौरान वायरल वीडियो को लेकर सपा नेता ने भाजपा पर तंज कस्ते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी! तानाशाह DM को सेवा से बर्खास्त कीजिये, यह योगी का लाड़ला IAS अंजनी कुमार सिंह आजकल मैनपुरी का DM है, जहां आज एक विधवा महिला अपनी फरियाद लेकर DM के दरबार में पहुंची, लेकिन उसकी समस्या कोई सुनने को तैयार नहीं था। महिला का कहना है कि हमारी कोई सुन नहीं रहा। जहां भी जाओ वहां सब घूस मांगते हैं, महिला की जरा सी ऊंची तेज आवाज DM को अच्छी नहीं लगी और उन्हें जेल भेजने का आदेश दे दिया।

UPNews-MainpuriDM