Home » सपा ने कांग्रेस से काटा किनारा
Maharashtra Uttar Pradesh

सपा ने कांग्रेस से काटा किनारा

UPNews-INDIAGathbandhan
UPNews-INDIAGathbandhan

महाराष्ट्र विधानसभा में INDIA गठबंधन को मिली करारी हार के बाद गठबंधन में दरार देखने को मिल रही है। जहां एक तरफ महाराष्ट्र में शिवसेना और सपा के बीच सियासी बयानबाजी जारी हैं तो वहीं अब उत्तर प्रदेश में भी सपा-कांग्रेस के बीच अनबन दिखाई देने लगी iहै। दरअसल, सपा प्रवक्ता आईपी सिंह ने राहुल गांधी को लेकर सोशल मीडिया X पर लिखा कि, इन्होंने जिद कर ली है कि ये अब नहीं सुधरेंगे। जनता और विपक्षी दलों ने इन्हें बहुत अवसर दिया लेकिन फिर भी इनमें नेतृत्व का घोर अभाव है। कहते हैं न उम्र 55 की, दिल बचपन का। ऐसे में विपक्ष को नया नेता चुनना होगा जो सत्ता परिवर्तन कर सके। इसके साथ ही यूपी कांग्रेस प्रवक्ता अंशु अवस्थी ने इस पोस्ट पर पलटवार करते हुए आईपी सिंह को संघी बताया है, उन्होंने कहा कि एसपी सिंह जैसे लोग संघी मानसिकता छोड़ नही सकते, और गांधी परिवार को गाली देना संघियों कि पुरानी आदत है। ऐसे संघियों से होशियार रहे सपा और अखिलेश यादव।

UPNews-INDIAGathbandhan