Home » किसानों की पुश्तैनी जमीन पर वक्फ का दावा
Maharashtra

किसानों की पुश्तैनी जमीन पर वक्फ का दावा

Farmers-Waqfboard
Farmers-Waqfboard

वक्फ बोर्ड और किसानों के बीच एक नया विवाद खड़ा हो गया है। महाराष्ट्र में वक्फ बोर्ड ने किसानों की 300 एकड़ जमीन पर अपना दावा ठोक दिया है। लातूर जिले के किसानों को वक्फ बोर्ड ने नोटिस भेजकर उनकी पुश्तैनी जमीन पर वक्फ ने अपना दावा जताया है। इसपर किसानों का कहना है कि वक्फ बोर्ड उनकी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहा है। जिस जमीन पर किसान कई पीढ़ियों से खेती करते आ रहे हैं उसपर भी वक्फ अपनी दावेदारी करना चाहता है। दरअसल महाराष्ट्र में 300 एकड़ जमीन का मामला काफी समय से महाराष्ट्र स्टेट ट्रिब्यूनल वक्फ में चल रहा है। इस मामले की दो सुनवाई हो चुकी है और अब फिर से वक्फ ने 103 किसानों को नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई 20 दिसंबर को होनी है।

Farmers-Waqfboard