Home » दूसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं अभिषेक बच्चन ?
Celebrities Entertainment World

दूसरे बच्चे की प्लानिंग में हैं अभिषेक बच्चन ?

Aishwaryarai-Secondbabyplanning
Aishwaryarai-Secondbabyplanning

बॉलीवुड के मशहूर कपल अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय अपनी निजी जिंदगी को लेकर इन दिनों काफी चर्चा में रहें। हालांकि अब उनके तलाक की अफवाहें आखिरकार शांत होती नजर आ रही हैं। हाल ही में कपल को एक साथ मुंबई में एक वेडिंग रिसेप्शन अटेंड करते देखा गया था जिसे देखने के बाद फैंस ने राहत की सांस ली। जिसके बाद अब इसी बीच रितेश देशमुख के चैट शो ‘केस तो बनता है’ में रितेश देशमुख ने जूनियर बच्चन से दूसरे बच्चे की प्लानिंग के बारे में सवाल किया है। जिस पर अभिषेक बच्चन ने रितेश देशमुख को जवाब देते हुए कहा उम्र का लिहाज करो रितेश। मैं तुमसे बड़ा हूँ। बता दें, यह एपिसोड हाल ही में दोबारा रिलीज किया गया और फैंस अब वीडियो देखने के बाद लगातार इस पर सवाल कर रहे हैं।

Aishwaryarai-Secondbabyplanning