Home » अब ऑटो चालकों का होगा 10 लाख का बीमा
Elections New Delhi

अब ऑटो चालकों का होगा 10 लाख का बीमा

Autodriver-HealthInsurance
Autodriver-HealthInsurance

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑटो चालकों को बड़ी खुशखबरी दी है। उन्होंने सोमवार को अपनी पहली गारंटी का ऐलान करते हुए ऑटो चालकों के लिए इंश्‍योरेंस, उनकी बेटियों की शादी के लिए सहायता राशि, बच्‍चों के लिए कोचिंग का खर्चा और वर्दी के खर्चे के लिए राशि देने का ऐलान किया है। इसके मुताबिक, अब दिल्‍ली के ऑटो वालों के लिए 10 लाख रुपये तक का इंश्‍योरेंस कराया जाएगा। साथ ही केजरीवाल ने इस गारंटी में उनके परिवार का भी खयाल रखते हुए ऑटो ड्राइवरों की बेटियों की शादी में 1 लाख रुपये की सहायता, ऑटो चालकों की वर्दी के लिए साल में दो बार 2500-2500रुपए और उनके बच्‍चों की कोचिंग का खर्चा भी आप सरकार उठाएगी।

Autodriver-HealthInsurance