Home » भारत ने सीरिया में फंसे नागरिकों को बुलाया वापस
India News

भारत ने सीरिया में फंसे नागरिकों को बुलाया वापस

Syriacivilwar-India
Syriacivilwar-India

भारत ने सीरिया में फंसे अपने 75 नागरिकों को सुरक्षित वापस भारत पहुंचा दिया है। दरअसल पिछले दो दिनों में इजराइल ने सीरिया पर करीब 450 से ज्यादा एयर स्ट्राइक की हैं। जिसमे सीरिया के कई शहरों में हथियारों के डिपो और एंटी एयरक्राफ्ट बैटरीज प्रोडक्शन साइट पर ताबड़तोड़ हमले शामिल हैं। इन हमलों के बीच भारत ने सैयदा जैनब में फंसे अपने 75 नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित निकासी का पूरा मैनेजमेंट दमिश्क और बेरूत में स्थित भारतीय दूतावासों ने किया।आपको बता दें कि ये हमले विद्रोही बलों द्वारा राष्ट्रपति बशर असद की सरकार को गिराने के बाद किए गए हैं।

Syriacivilwar-India