बिहार के किशनगंज में एक नई नवेली लुटेरी दुल्हन का मामला सामने आया है, जहां लुटेरी दुल्हन ने बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व महामंत्री राकेश गुप्ता को लाखो का चुना लगा कर फरार हो गई। इतना ही नहीं लुटेरी दुल्हन ने बंगाल में दूसरे युवक से शादी भी कर ली, घटना की जानकारी जब युवती के पहले वाले पति राकेश गुप्ता को हुई तो युवक ने अपने ससुराल पहुंच कर जमकर हंगामा किया।
किशनगंज निवासी राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि इसी साल 2024 में 19 अप्रैल को कोर्ट में उन्होंने ईशा मोदक नाम की लड़की से मंदिर में शादी की थी। 10 मई को शादी की पार्टी दी थी , शादी के दो-चार दिन बाद ही लड़की अपने घर चली गई। राकेश गुप्ता का कहना है कि शादी के बाद से बीच-बीच में लड़की कभी-कभी ससुराल आती थी। उसकी मां रहने नहीं देती थी, कहती थी कि आपका घर टीन का है, घर बनाइए तब ले जाइएगा। उन्होंने कई बार पत्नी के घर वालों को पैसे भी दिए। उन्होंने जमीन खरीदने के लिए भी पैसे दिए हैं। बीते तीन दिसंबर को पांच लाख रुपया अपनी पत्नी को उन्होंने मायके में जाकर दिया और कहा कि उन्होंने अपने पार्टनर राहुल से लिए है, लेकिन पैसा लेकर वो भाग गई। उसके बाद से आज तक नहीं दिखी। परिवार वाले भी नहीं बता रहे कि कहां गई है।
Add Comment