Home » करणी सेना ने दी पुष्पा 2 के मेकर्स को धमकी
Bollywood Entertainment World Movies

करणी सेना ने दी पुष्पा 2 के मेकर्स को धमकी

Pushpa2Threat
Pushpa2Threat

पुष्पा 2 पर करणी सेना ने क्षत्रिय समाज का अपमान करने का आरोप लगाया है। हाल ही में रिलीज़ हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ जहां बंपर कमाई कर रही हैं वहीं दूसरी ओर इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है। करणी सेना ने फिल्म में बार बार इस्तेमाल हुए एक शब्द के खिलाफ नाराजगी जताते हुए मेकर्स को सीन हटाने की धमकी दी है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया पर देते हुए राज शेखावत ने कहा कि इस फिल्म में शेखावत नेगेटिव रोल में दिखाया गया है जो कि क्षत्रिय समाज के लिए अपमानजनक है। अगर मेकर्स ने इस शब्द को नहीं हटाया तो करणी सेना उन्हें घर में घुसकर मारेगी। इसके अलावा शेखावत ने एक वीडियो भी जारी किया है जिसमें वो कहते नजर आ रहे हैं कि ‘फिल्म इंडस्ट्री सालों से क्षत्रियों का अपमान करती आई है और इस फिल्म में भी शेखावत समुदाय को फिल्म में गलत नजरिए से पेश किया गया है।

Pushpa2Threat