Home » मोदी को न्योता देने पहुंचा कपूर खानदान
Celebrities Entertainment World

मोदी को न्योता देने पहुंचा कपूर खानदान

PMModi-invitation
PMModi-invitation

बॉलीवुड के महान अभिनेता राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सी पर एक खास फिल्म फेस्टिवल के लिए पीएम नरेंद्र मोदी को न्योता देने पहुंचा पूरा कपूर खानदान। जी हाँ, दरअसल, 14 दिसंबर को शोमैन राज कपूर की 100 बर्थ एनिवर्सरी है, इस मौके पर कपूर फैमिली ने 14 दिसंबर को आरके फिल्म फेस्टिवल रखा है। इस फिल्म फेस्टिवल के लिए वो पीएम नरेंद्र मोदी को इंवाइट करने के लिए गए। इस दौरान पूरी़ कपूर फैमिली ने पीएम मोदी संग ग्रुप फोटो क्लिक कराई। फोटो में सैफ, करीना, करिश्मा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट सहित पूरी कपूर फैमिली हैप्पी पोज देती हुई नजर आ रही है, जिसकी फोटोज और वीडियोस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहें। साथ ही कपूर खानदान ने उन्हें आमंत्रित करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि मोदी जी फिल्म महोत्सव में जरूर आएंगे।

PMModi-invitation