Home » साहब मैं अभी जिंदा हूँ, मेरी पेंशन दे दो
Allahabad

साहब मैं अभी जिंदा हूँ, मेरी पेंशन दे दो

Oldagewomen-Pension
Oldagewomen-Pension

समाज कल्याण अधिकारियों की लापरवाही का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां अधिकारियों ने एक बुजुर्ग महिला को मृत घोषित कर उसकी वृद्धा पेंशन रोक दी। यह पूरा मामला कौशांबी के मंझनपुर तहसील का है, जहां 70 साल की राजकुमारी देवी पिछले ढाई साल से अपने दिव्यांग बेटे के साथ खुद को जिंदा साबित करने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रही है। महिला ने बताया कि गुजारा करने के लिए उसकी पेंशन ही एक मात्र सहारा थी लेकिन अधिकारियों ने उसे कागज पर मृत दिखा कर वो भी रोक दी। हालांकि अब महिला ने इसकी शिकायत DM से की है। जिसके बाद मामले की जांच कर DM ने लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही करने का आदेश दिया है।

Oldagewomen-Pension