Home » दिलजीत दोसांझ के गाने पर एक बार फिर लगी रोक
Bollywood Celebrities Entertainment World

दिलजीत दोसांझ के गाने पर एक बार फिर लगी रोक

Diljitdosanjh-Bollywodnews
Diljitdosanjh-Bollywodnews

दिलजीत दोसांझ को कॉन्सर्ट से पहले ही गाने न गाने के लिए नोटिस मिल गया है। दिलजीत 14 दिसंबर को चंडीगढ़ में अपना कॉन्सर्ट करने वाले है लेकिन उससे पहले ही चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने उन्हें नोटिस दिया है। इस नोटिस के मुताबिक दिलजीत अल्कोहल को बढ़ावा देता हुआ कोई भी गाना इस कॉन्सर्ट में नहीं गा सकते हैं। इसके साथ ही जारी नोटिस में कहा गया है कि वो बच्चों को स्टेज पर भी नहीं ला सकते। इसके अलावा नोटिस में लिखा गया है कि दिलजीत पाटिलाया पैग, 5 तारा ठेके जैसे गानों को ट्विस्ट किए शब्दों के साथ भी नहीं गाएंगे। आपको बता दें कि दिलजीत इन दिनों शहर शहर अपना “दिल लुमिनाती” टूर कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों पर उनके गानों को लेकर विवाद खड़ा हो जाता है।

Diljitdosanjh-Bollywodnews