संविधान पर चर्चा के दौरान आज सुबह से ही राज्यसभा में हंगामा चल रहा है ,सभापति और उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कई बार सदस्यों को शांत कराने की कोशिश भी की, लेकिन हंगामा इस कदर बढ़ा कि खरगे और धनखड़ भी आमने-सामने आ गए। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सभापति जगदीप धनखड़ पर संसद न चला पाने का आरोप लगाया। तो सभापति धनखड़ ने खरगे को जवाब देते हुए कहा, आप लोगों को पीड़ा होती है कि इस कुर्सी पर एक किसान का बेटा कैसे बैठा है। मैं देश के लिए जान दे दूंगा, लेकिन झुकूंगा नहीं। इस पर कांग्रेस नेता खरगे ने कहा कि आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं। उन्होंने सभापति पर आरोप लगाते हुए कहा, आप एक पक्षपाती इंसान हैं। धनकड़ ने कहा हम यहां आपकी तारीफ सुनने नहीं आए हैं, खरगे, आप मेरी बेइज्जती कर रहे हैं। इस पर धनखड़ ने कहा कि देश जानता है कि आपको किसकी तारीफ पसंद है। खड़गे ने यह भी कहा कि राज्यसभा सभापति के कार्यों ने देश की गरिमा को नुकसान पहुंचाया है। मौजूदा हालात के कारण इंडिया गठबंधन को अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर होना पड़ा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, हमारी उनसे कोई व्यक्तिगत दुश्मनी या राजनीतिक लड़ाई नहीं है। हम देशवासियों को बताना चाहते हैं कि हमने लोकतंत्र, संविधान की रक्षा के लिए और बहुत सोच-विचार करने के बाद यह कदम उठाया है।
Parliament: आप किसान के बेटे हैं तो मैं मजदूर का बेटा हूं….
5 days ago
20 Views
2 Min Read
Add Comment