Home » ONOE: एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक मंजूर | विपक्ष को टेंशन ?
Local News - Lucknow People

ONOE: एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक मंजूर | विपक्ष को टेंशन ?

ONOE-Lucknownews
ONOE-Lucknownews

संसद के शीतकालीन सत्र के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की अहम बैठक हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक को मंजूरी दे दी। अब केंद्र सरकार शीतकालीन सत्र में इसे सदन में पेश कर सकती है। पर क्या इस विधेयक पर जनता ने अपनी मंजूरी दी है या नहीं ये एक बड़ा सवाल है जिसके बारे में हिंद न्यूज ने लखनऊ की जनता से पूछा सवाल तो सुनिए क्या कुछ सामने आया ।।

ONOE-Lucknownews