जनवरी से शुरू होने जा रहे महाकुंभ मेले की तैयारियों का ब्यौरा लेने पीएम मोदी प्रयागराज पहुंचे हैं। महाकुंभ को लेकर राज्य सरकार की ओर से कई परियोजनाओं को पूरा कराया गया है। ऐसे में पीएम मोदी संगम नगरी पर कलश रख कर 5500 करोड़ रुपए की योजनाओं का लोकार्पण करेंगे। जिसमें वे 11 कॉरिडोर, 29 पुराने मंदिरों और पुल का सुधार, ओवरब्रिज, सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही रेलवे और एयरपोर्ट का उद्घाटन भी करेंगे। इन परियोजनाओं से संगम तट पर 12 साल के बाद होने जा रहे महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने की पूरी कोशिश की जा रही है। पीएम मोदी ने महाकुंभ की तैयारियों का जायजा लेते हुए अधिकारियों और राज्य सरकार को कड़े निर्देश दिए हैं कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाए।
संगम नगरी पर 5500 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ
4 days ago
18 Views
1 Min Read
Add Comment