विजय दिवस पर पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार पर जमकर हमला बोला है। क्योंकि अब देश में तीन महीने के भीतर चुनाव कराने का वादा कर सत्ता में आए मोहम्मद यूनुस अब अपने ही वादे से पलटते हुए नजर आ रहे हैं। ऐसे में शेख हसीना ने यूनुस पर धोखे से सत्ता पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाया है साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश इस समय भारी उथल-पुथल के दौर से गुजर रहा है, वर्तमान सरकार में महंगाई से जनता का बुरा हाल है। मोहम्मद यूनुस एक ऐसे अलोकतांत्रिक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसकी लोगों के प्रति कोई जवाबदेही नहीं है। मोहम्मद यूनुस एक फासीवादी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं , उनका मुख्य उद्देश्य मुक्ति संग्राम और मुक्ति समर्थक ताकतों की भावना को दबाना है बस।
पहले धोखे से सत्ता कब्जा, अब दुश्मनों का साथ
2 days ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment