टीएमसी सांसद सयानी घोष का ताबड़तोड़ अंदाज एक बार फिर लोकसभा में देखने को मिला। सयानी घोष ने एक के बाद एक बीजेपी पर कई तीखे वार किए। दरअसल, उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए कामों को गिनवाकर जनता को मिलने वाली सुविधाओं में कमी, महंगाई जैसे बड़े मुद्दों पर तंज कैसा है। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि अब हालात ऐसे है कि लोग झोला भर के पैसे लेकर जाते हैं फिर भी बाजार से जेब में आलू, प्याज और टमाटर लेकर आते हैं।
पत्ते तो झड़ते हैं उठाता है कोई कोई…वादे तो सभी करते हैं निभाता है कोई कोई
19 hours ago
13 Views
1 Min Read
Add Comment