संसद के शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार पर लगातार वार करने वाली प्रियंका गांधी पर अब सीएम योगी ने हमला बोला है। उन्होंने प्रियंका गांधी के संसद में फिलीस्तीन लिखे हुए बैग ले जाने पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस नेता फिलीस्तीन का बैग लेकर घूम रही हैं और हम अपने नौजवानों को इजरायल भेज रहे हैं। सीएम ने बताया कि यूपी के अब तक 5600 से अधिक युवा इजरायल गए हैं, जहां निर्माण कार्य के लिए उन्हें रहने और खाने की फ्री व्यवस्था साथ ही डेढ़ लाख महीने की तनख्वाह मिल रही है। आपको बता दें कि प्रियंका गांधी सोमवार को संसद में फिलीस्तीन लिखा हुआ बैग लेकर पहुंची थीं जिसपर बीजेपी ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि प्रियंका को बांग्लादेशी हिंदुओं का दर्द नहीं दिखता।
फिलिस्तीन से है प्यार, बांग्लादेशी हिंदुओं से क्यों इनकार
22 hours ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment