Home » “जहाॅं नहीं चैना वहाॅं नहीं रहना”
Maharashtra Politics

“जहाॅं नहीं चैना वहाॅं नहीं रहना”

MaharashtraNews
MaharashtraNews

महाराष्ट्र में महायुति सरकार के गठन के बाद अब नाराजगियों का दौर शुरू हो गया है। कई नेता सरकार के गठन से नाखुश नजर आ रहे है, लेकिन एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल ने अब अपनी नाराजगी खुलेआम जाहिर की है । उन्होंने कहा कि ‘जहां नहीं चैना, वहां नहीं रहना। अब उनके इस बयान के कई मायने निकाले जा रहे हैं। छगन भुजबल ने दावा किया कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उन्हें कैबिनेट में शामिल करना चाहते थे, लेकिन फैसला अजित पवार ने किया। वहीं पुणे में छगन के समर्थकों ने अजित पवार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह अन्य पिछड़ा वर्ग के लोगों का अपमान है।

MaharashtraNews