बुधवार को अमित शाह के बयान पर विपक्षी दलों ने सदन में जमकर हंगामा किया। विपक्षी पार्टियों ने आरोप लगाया कि गृहमंत्री अमित शाह ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान किया है। दअरसल, राज्यसभा में कल अमित शाह ने संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि अभी एक फैशन हो गया है आंबेडकर!आंबेडकर! इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। गृहमंत्री के इस बयान पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि, अमित शाह और भाजपा वालों के दिमाग में जो मनुस्मृति और RSS की विचारधारा है, वह दर्शाती है कि वे बाबासाहब के संविधान का आदर नहीं करते। बाबा साहब का अपमान देश नहीं सहेगा, अमित शाह पूरे देश से माफी मांगी और अपने पद से इस्तीफा दें।
बाबा साहब का अपमान देश नहीं सहेगा – मल्लिकार्जुन खड़गे
9 hours ago
7 Views
1 Min Read
Add Comment