Home » क्या राहुल ने कराटे इसी दिन के लिए सीखा था – किरेन रिजीजू
Politics Uttar Pradesh

क्या राहुल ने कराटे इसी दिन के लिए सीखा था – किरेन रिजीजू

Kirenrijiju-Rahulgandhi
Kirenrijiju-Rahulgandhi

संसद में प्रदर्शन के दौरान हुई धक्कामुक्की से सिसायत गरमा गई है। केंद्रीय मंत्री अमित शाह द्वारा अम्बेडकर पर दिए गए बयान के बाद पक्ष-विपक्ष का हंगामा जारी है। इस बीच केंद्रीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू ने कहा कि, “आज संसद के मुख्य द्वार में भाजपा-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। जिसमें राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लैटफ़ॉर्म नहीं है, क्या राहुल गांधी ने इसी दिन के लिए कराटे सीखा है। उन्होंने आगे कहा, आज भाजपा के 2 सांसदों को जोर से धक्का दिया गया। राहुल गांधी ने जो आज धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं। मैं राहुल गांधी से पूछता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा ?

Kirenrijiju-Rahulgandhi