उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में जनता को संबोधित करते हुए मंदिर मस्जिद के मुद्दे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कभी काशी, कभी अयोध्या, तो कभी संभल… हर समय हिंदू मंदिरों को तोड़ा गया। मैं पूछना चाहता हूं कि देश में सनातन धर्म के गौरव स्थलों को नष्ट करने वाले वे लोग कौन होते हैं और उन्होंने ऐसा क्यों किया? इसके पीछे उनकी क्या मंशा थी? ये पूरी धरती को नर्क बनाने की एक साजिश थी, इन मंदिरों को नष्ट करने वालों के वंश और वंशज भी नष्ट हो जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि याद रखना! अगर विश्व मानव सभ्यता को बचाना है तो सनातन धर्म का सम्मान करना होगा। अगर सनातन धर्म सुरक्षित है, तो दुनिया में सभी सुरक्षित हैं। सनातन धर्म ही भारत का ‘राष्ट्रीय धर्म’ है, जिन कारणों से देश को गुलामी की बेड़ियों से आजाद कराने के लिए हमारे पवित्र धर्म स्थलों को अपमानित होना पड़ा था, फिर ऐसी स्थिति पैदा न हो, इसके लिए अभी से हर भारत वासी को तैयार होना होगा।
कभी काशी, कभी अयोध्या, कभी संभल…
10 hours ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment