Home » तेजस्वी यादव – अगर भाजपाई हमारे पूज्यनीय को गाली देंगे तो…
Bihar Politics Rashtriya Janata Dal(RJD)

तेजस्वी यादव – अगर भाजपाई हमारे पूज्यनीय को गाली देंगे तो…

Tejashwiyadav-Bihar
Tejashwiyadav-Bihar

संसद के शीतकालीन सत्र में अमित शाह द्वारा किये गए अम्बेडकर के अपनाम को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच अब बिहार विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा, अगर संघी भाजपाई हमारे पूजनीय बाबा साहेब अंबेडकर को गाली देंगे, अपमानित करेंगे तो उनकी वैचारिक संतानें देश में उथल-पुथल मचा देंगी। ये एक नए बहुजन उभार का मात्र संकेत है। उन्होंने कहा कि यहां उपस्थित हमारे साथियों ने बाबा साहेब की तस्वीर सीने से लगाकर, अमित शाह और प्रधानमंत्री को बता दिया है कि बाबा साहब के सिपाही सार्वजनिक माफी से कम पर मानेंगे नहीं। उन्होंने कहा कि आरएसएस और बीजेपी के पास कोई महापुरुष तो है नहीं, आजादी में इनका कोई योगदान तो रहा नहीं केवल नफरत फैलाना, भाई को भाई से लड़ना इनके पास यहीं काम है। अब महापुरुषों के नाम को बदनाम करने में लगे हुए हैं। इसका हम कड़ा विरोध करते हैं, और किसी भी कीमत पर हम उनका अपमान झेलने वाले नहीं है।

Tejashwiyadav-Bihar