बांग्लादेश में हिन्दू मंदिरों पर हो रहें हमले थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। दो दिन के अंदर हिन्दू मंदिरों में आठ मूर्तियों को खंडित कर दिया गया है। अल्पसंख्यक समुदाय के धार्मिक स्थलों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। पुलिस ने मंदिरों में तोड़फोड़ के सिलसिले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार से जुड़े एक सवाल का लिखित जवाब देते हुए विदेश राज्यमंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि इस साल बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा के 2200 मामले सामने आए हैं, पाकिस्तान और बांग्लादेश को छोड़ दें तो अन्य किसी पडोसी देश में हिन्दुओं को इतना नहीं सताया गया है। उन्होंने कहा कि इन घटनाओं को लेकर सरकार ने बांग्लादेशी सरकार को यह सन्देश दिया है कि वे अपने देश में हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करें और इसके लिए जरूरी कदम भी उठाये जाएं।
भारत का कड़ा सन्देश, कब सुधरोगे बांग्लादेश
14 hours ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment