Home » अब नागिन बनेंगी उर्फी जावेद
Celebrities Entertainment World

अब नागिन बनेंगी उर्फी जावेद

Urfijavedviralvideo
Urfijavedviralvideo

अपने अतरंगी आउटफिट्स के लिए मशहूर एक्ट्रेस उर्फी जावेद अब नागिन बनने की तैयारी में हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने एक रील शेयर किया था जिसमें वो व्हाइट आउटफिट पहने नजर आई थी और उनकी ड्रेस पर ड्रैगन बना हुआ था। उर्फ़ी की इस ड्रेस को देख लोगों ने सवाल करना शुरू कर दिया कि क्या वो नागिन 7 का हिस्सा बनेंगी? दअरसल एकता कपूर ने भी कुछ दिन पहले अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक स्टोरी पोस्ट की थी जिसमें उर्फी उनके साथ नजर आ रहीं थी। इस फोटो को रिपोस्ट करते हुए एक यूजर ने पूछा कि क्या उर्फी नागिन के लिए ऑडिशन दे रही है? वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, उर्फी जावेद वैंप नागिन अच्छी बनेंगी। आपको बता दें कि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है कि उर्फी जावेद शो का हिस्सा बनेंगी या नहीं लेकिन एकता कपूर की स्टोरी ने फैंस को सस्पेंस में डाल दिया है कि क्या उर्फी अगली नागिन बनें

Urfijavedviralvideo