Home » भारत ने हमारे 3500 लोगों को गायब किया
Bangladesh India News

भारत ने हमारे 3500 लोगों को गायब किया

Bangladeshnews-India
Bangladeshnews-India

भारत और बांग्लादेश के बीच काफी समय से खटपट चल रही है। हालात गंभीर है, लम्बे समय से इनके सम्बन्ध तनाव के दौर से गुजर रहें हैं। ऐसे में अब बांग्लादेश, भारत पर लगातार नए-नए आरोपों की बौछार कर रहा है। जी हां दरअसल, बांग्लादेश के एक जांच आयोग ने देश से 3500 से ज्यादा लोगों के गायब होने की पीछे भारत की भूमिका होने का शक जाहिर किया है। इस आयोग का गठन बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार ने किया था। जांच आयोग ने दावा किया है कि बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान देश में ‘जबरन गुमशुदगी’ के मामलों में भारत की संलिप्तता थी। साथ ही आयोग ने अपनी रिपोर्ट के पक्ष में दो महत्वपूर्ण मामलों का हवाला देते हुए रैपिड एक्शन बटालियन की भूमिका इसमें होने की बात कही है, इसलिए जांच आयोग ने RAB को खत्म करने की भी सिफारिश की है। इसके साथ हीं आयोग ने भारत और बांग्लादेश के बीच कैदीयों की अदला बदली करने का भी जिक्र किया है।

Bangladeshnews-India