Home » योगी सरकार मस्त, कोटेदार हैं पस्त, कहते हुए राशन कोटेदारों ने दी चेतावनी
India News Local News - Lucknow

योगी सरकार मस्त, कोटेदार हैं पस्त, कहते हुए राशन कोटेदारों ने दी चेतावनी

LucknowNews
LucknowNews

प्रदेश भर के राशन कोटेदारों ने लखनऊ के इको गार्डन में कुल 50 लोगों के साथ धरना प्रदर्शन किया आपको बता दें ये धरना 25 नवंबर से किया जा रहा है जिसमें ये मांग की कमीशन को बढ़ाया जाए और 2017 में जो आखिरी बार 80 से 90 रुपए कमीशन बढ़ाया गया था उसे अब 300 रुपए किया जाए ऐसे में अगर सरकार इन बातों को नहीं मानती है तो प्रदेश भर में 80 हजार कोटेदार प्रदर्शन पर उतरेंगे ।।

LucknowNews