राजधानी लखनऊ में आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी बाजपेई की जन्मशती पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ पहुंचे हैं। इस कार्यक्रम में ” अटल युवा महाकुंभ” का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सीएम योगी ने संबोधित करते हुए कहा कि, शताब्दी महोत्सव को लखनऊ और पूरे देश में एक नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए मैं जनप्रतिनिधियों का धन्यवाद करता हूं। यह “युवा कुंभ” सनातन धर्म की परंपरा में कुंभ के आयोजन से जुड़ी यादों को ताजा कर रहा है। कुंभ भारत की पहचान है और इस “युवा कुंभ” ने अटल जी की यादों को ताजा कर दिया है।
इस युवा कुंभ ने अटल जी की यादों को ताजा किया है
2 days ago
8 Views
1 Min Read
Add Comment