Home » बोरवेल में फिर फंसी एक 18 साल की लड़की
Accidents Gujarat India News

बोरवेल में फिर फंसी एक 18 साल की लड़की

GujaratNews
GujaratNews

गुजरात के कच्छ जिले में एक 18 साल की लड़की 540 फीट गहरे बोरवेल में 490 फीट की गहराई पर फंस गई है। बीते दिनों ऐसा ही मामला राजस्थान से सामने आया था जहां एक 3 साल बच्ची 10 दिनों तक बोरवेल में फसी हुई थी। जानकारी के मुताबिक ये लड़की सोमवार सुबह 540 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी जिसके बाद से उसे बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। लड़की के परिवार वालों ने बताया कि स्थानीय बचाव दल द्वारा बोरवेल में लगातार ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है। इस मामले को लेकर भुज के डिप्टी कलेक्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि, बोरवेल में गिरने वाली लड़की राजस्थान के प्रवासी मजदूरों के परिवार से है। उसके लिए बोरवेल में ऑक्सीजन पहुंचाया जा रहा है और टीम की तरफ से लड़की को बाहर निकालने के लिए बड़े स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

GujaratNews