चीन से शुरू हुआ HMPV वायरस ने अब राजधानी लखनऊ में दस्तक दे दी है। कोरोना जैसे लक्षण वाले HMPV वायरस का पहला केस कुछ दिनों पहले आंध्रप्रदेश में मिला था। अब ये वायरस यूपी पहुंच चुका है और यहां HMPV का पहला केस एक 60 साल की महिला में मिला है। बुधवार को लखनऊ में एक बुजुर्ग महिला को बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। महिला को बुखार और सांस फूलने की समस्या हो रही थी जहां जांच के बाद उसमें HMPV वायरस पॉजिटिव पाया गया। आपको बता दें कि देश में HMPV वायरस के अब तक कुल 9 मामले सामने आए हैं। इस वायरस को लेकर सीएम योगी ने दो दिन पहले ही बैठक की थी जिसमें उन्होंने स्वास्थ विभाग को अलर्ट रहने का आदेश दिया है।
HMPV वायरस ने दी राजधानी लखनऊ में दस्तक
2 days ago
6 Views
1 Min Read
You may also like
Accidents • Assam • India News • Others
असम में 48 घंटों से 300 फीट गहरी खदान में फंसे मजदूर
3 days ago
Add Comment