आखिरकार, अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट के उपचुनाव का ऐलान हो गया। 10 जनवरी से यहां नामांकन शुरू होंगे और 5 फरवरी को मतदान होगा। इस एक सीट के नतीजों के अनेक निहितार्थ निकाले जाएंगे। इसलिए पक्ष-विपक्ष पहले से यहां पूरी ताकत से जुटे हुए हैं। भाजपा की नजर यह सीट जीतकर 2024 में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली हार का जख्म भरने पर है। वहीं, सपा हालिया उपचुनावों में मिले हार के करारे झटके से उबरने की कोशिश करेगी। तो इस बार की लड़ाई और भी ज्यादा दिलचस्प होने वाली है । देखिए इस पर हिंद न्यूज की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
Milkipur Upchunav: ‘मिल्कीपुर’ में किसको मिलेगा आशीर्वाद, आखिर क्यों फूट फूटकर रोए मुसलमान
17 hours ago
6 Views
1 Min Read
Add Comment