तालिबान और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच भारत और अफगानिस्तान के विदेश मंत्रियों ने दुबई में मुलाकात की। दोनों देशों की इस मुलाकात से अब पाकिस्तान डरा हुआ है। दुबई में हुई भारत और अफगानिस्तान की इस मुलाकात में कई मुद्दों पर सहमति बनी है। तालिबान ने भारत को आश्वासन दिया है कि तालिबान सरकार भारत की सुरक्षा चिंताओं को अच्छे से समझती है। इस बैठक में दोनों पक्षों ने भारतीय प्रतिनिधिमंडल के साथ व्यापार के लिए ईरानी बंदरगाह के उपयोग को बढ़ावा देने पर सहमति जताई साथ ही भारत ने दावा किया है कि शरणार्थियों के पुनर्वास और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में भारत अफगानिस्तान को आगे भौतिक सहायता सामग्री प्रदान करता रहेगा।
अब पाकिस्तान की और बढ़ेंगी मुश्किलें
15 hours ago
7 Views
1 Min Read
You may also like
Accidents • Bihar • China • Environment Conservation • Health • India News • International News • Nepal • New Delhi
तिब्बत में भूकंप की तबाही से डरा उत्तर भारत
6 days ago
Add Comment