प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में सोनमर्ग जेड मोड़ टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत का सपना अब बदल रहा है, हमारा सपना तब पूरा होगा जब देश के हर हिस्से में तरक्की होगी। कश्मीर देश का मुकुट है इसीलिए मैं चाहता हूं कि कश्मीर और भी ज्यादा सुंदर और समृद्ध हो। पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर के लोगों को भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगी और आने वाली सभी रुकावटों को हटाएगी। उन्होंने आगे कहा इस टनल के कारण अब यह दूरी 45 मिनट में पूरी हो सकेगी जो कि पहले 3 से 4 घंटे में पूरी होती थी। उन्होंने जम्मू कश्मीर के लोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही उन्होंने वहां के लोगों से अपील की, कि उन्हें एकजुट हो कर देश के विकास में अपना योगदान देना चाहिए।
अब 4 घंटे का सफर सिर्फ 45 मिनट में होगा पूरा
1 day ago
10 Views
1 Min Read
Add Comment