सोशल मीडिया पर L&T के चेयरमैन के ’90 घंटे काम’ वाले बयान पर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसपर अब महिंद्रा ग्रुप के प्रमुख आनंद महिंद्रा ने कहा कि, वह कार्य की गुणवत्ता में विश्वास करते हैं, मात्रा में नहीं इसीलिए हमें काम की क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए, न कि काम की क्वांटिटी पर। उन्होंने कहा कि, ये घंटे वाली बहस गलत दिशा में जा रही है, ये घंटों की गिनती पर नहीं बल्कि काम के आउटपुट पर होनी चाहिए। घंटे चाहे 40 हो या 90 सवाल ये है कि आप कितना आउटपुट दे रहे है। इसके बाद आनंद महिंद्रा से सोशल मीडिया को लेकर पूछे गए एक सवाल पर उन्होंने जवाब दिया कि, में सोशल मीडिया पर इसीलिए नहीं हूं क्योंकि मेरी पत्नी अच्छी हैं, मुझे उन्हें निहारना अच्छा लगता हैं। मैं यहां दोस्त बनाने नहीं, बल्कि सोशल मीडिया को एक बिजनेस टूल के रूप में इस्तेमाल करता हूं।
मुझे अपनी पत्नी को निहारना अच्छा लगता है – आनंद महिंद्रा
23 hours ago
9 Views
1 Min Read
Add Comment