Home » करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया महाकुंभ का पहला “अमृत स्नान”
Allahabad Religious Spirituality Uttar Pradesh

करोड़ों श्रद्धालुओं ने किया महाकुंभ का पहला “अमृत स्नान”

Mahakhumbh2025
Mahakhumbh2025

13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ मेले का पहला अमृत स्नान आज मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर शुरू हो गया है। सुबह से ही श्रद्धालु बड़ी संख्या में संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचें हैं। कल पौष पूर्णिमा स्नान के बाद आज लोगों ने महाकुंभ का पहला अमृत स्नान किया। आपको बता दें कि इस अमृत स्नान के लिए आज सुबह 13 अखाड़ों ने जुलूस निकाला और साधुओं ने सबसे पहले संगम में पवित्र डुबकी लगाई। निर्वाणी निरंजनी अखाड़े के संतो के स्नान के बाद अब महाकुंभ के सबसे बड़े जूना अखाड़े के संत पूरे शरीर पर भभूत, हाथों में त्रिशूल और डमरू लिए, हर हर महादेव चिल्लाते हुए संत संगम तट पहुंच रहे हैं। इनके साथ ही आवाहन, अग्नि, और किन्नर अखाड़े के संत और नागा साधु भी शामिल हैं। इन साधु संतों का अमृता स्नान देखने के लिए संगम तट पर आज 15 से 20 लाख श्रद्धालु मौजूद हैं।

MahaKumbh2025