Home » भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर
Allahabad India News Religious Spirituality

भारत में 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों के ऊपर

Mahakhumbh2025
Mahakhumbh2025

बीते दिनों संभल वाराणसी सहित देश के कई हिस्सों में मंदिर मस्जिद विवाद जारी है। इस बीच अखिल भारतीय अखाड़ा के अध्यक्ष महंत रविंद्र पूरी के बयान ने मंदिर मस्जिद विवाद को और बढ़ा दिया है। रविंद्र पूरी ने बड़ी मांग करते हुए कहा है कि देशभर में मस्जिदों में तब्दील किए गए प्राचीन मंदिरों को खाली करवा दिया जाए। उन्होंने बताया कि, जब वो धर्म प्रचार के लिए भारत दौरे पर गए, तो ज्यादातर मस्जिदों के गुंबद एक मंदिर के समान थे। भारत में लगभग 80 प्रतिशत मस्जिदें मंदिरों को तोड़कर ही बनाई गई हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हमने सरकार से एक सनातन बोर्ड के गठन की मांग की है। वक़्फ बोर्ड की तरह ही सनातन बोर्ड बनाए जाए, ताकि हमारे मठ और मंदिर सुरक्षित रहें।

MahaKhumbh2025