Home » महाकुंभ जाने के लिए 3 घरों में की चोरी
Allahabad Crime New Delhi Uttar Pradesh

महाकुंभ जाने के लिए 3 घरों में की चोरी

MahaKhumbh2025
MahaKhumbh2025

महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए एक व्यक्ति ने 3 घरों में चोरी की लेकिन जाने से पहले ही उस शख्स को द्वारका पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम अरविंद उर्फ भोला बताया, साथ ही उसने खुलासा किया कि वो अपने दोस्तों के साथ महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाना चाहता था लेकिन पैसे न होने की वजह से उसने चोरी की। पुलिस ने उसके पास से चोरी करे हुए 5 मोबाइल और सोने के आभूषण बरामद किए हैं। डीसीपी द्वारका के मुताबिक 17 जनवरी की रात भोला ने राजापुरी और डाबरी इलाके में एक के बाद एक तीन घरों में चोरी की। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोर को गिरफ्तार कर लिया।

MahaKhumbh2025