Home » महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान पर बढ़ाई गयी सुरक्षा
Allahabad Bharatiya Janata Party(BJP) BJP India News People Politics Uttar Pradesh Yogi

महाकुंभ में तीसरे अमृत स्नान पर बढ़ाई गयी सुरक्षा

YOGIADITYANATH
YOGIADITYANATH

प्रयागराज महाकुंभ में आज बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर सबसे पहले नागा साधुओं ने संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद अन्य अखाड़ों के साधु संत और श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या तट पर पहुंच रहें हैं। इस अवसर पर त्रिवेणी संगम पर जो भी साधु-संत अमृत स्नान कर रहे हैं, उन पर हेलिकॉप्टर से फूलों की वर्षा की जा रही है। बीते शनिवार को मची भगदड़ को ध्यान में रखते हुए आज तीसरे अमृत स्नान पर ऑपरेशन इलेवन चलाकर क्राउड मैनेजमेंट स्पेशल प्लान के तहत व्यवस्था संभाली जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है जिसमें श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से वन वे रूट तैयार किया गया है। इसके अलावा पांटून पुलों पर महाकुंभ में आने वाले लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए भी विशेष इंतजाम किए गए है।

YOGIADITYANAATH